मोदी ने संसदीय दल की बैठक में शांति और एकता की बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश सर्वोच्च है और विकास उनका मंत्र है.

भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे राष्ट्रहित के लिए यहाँ आए हैं.

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने संसदीय दल की बैठक के बाद पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.

इस बैठक में मोदी ने कहा कि विकास के लिए शांति, एकता और समरसता की आवश्यकता है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को इस दिशा में काम करने को कहा.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई ऐसी पार्टियाँ हैं, जो पार्टी हित को देश हित से ऊपर रखती हैं.

मोदी ने कहा कि जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, उनसे लड़ना होगा.

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह और स्मृति इरानी भी मौजूद थीं.

प्रधानमंत्री का ये बयान दिल्ली हिंसा के बाद आया है, जिसमें अभी तक 47 लोग मारे गए हैं.

अगर आप इससे संक्रमित हो जाते हैं तो हल्के-फुल्के लक्षण सामने आएंगे. आप इसके संक्रमण से उबर भी सकते हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि बीमारी से होने वाली मौतों की दर कम है. यह 1 से 2 प्रतिशत के बीच है. यह भी पता चला है कि जिनकी मौत हुई, वो या तो उम्रदराज़ थे या उन्हें पहले से ही कोई बीमारी थी.

लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि वायरस के शुरुआती स्तर के मामलों और हल्के-फुल्के लक्षणों वाले मामलों को अभी गिना नहीं गया है. इसलिए संक्रमति मामलों की सामने आई संख्या पूरी तरह भरोसेमंद नहीं कही जा सकती.

इस कोरोनावायरस (कोवाइड-19) में पहले बुख़ार होता है, इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है.

हालांकि, इन लक्षणों का मतलब ये नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है.

कुछ और वायरस में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं जैसे ज़ुकाम और फ्लू में.

कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.

उम्रदराज़ लोग और जिन लोगों को पहले से ही कोई बीमारी है (जैसे अस्थमा, मधुमेह, दिल की बीमारी) उनके मामले में ख़तरा गंभीर हो सकता है.

अगर आप संक्रमित इलाक़े से आए हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आपको अकेले रहने की सलाह दी जा सकती है. ऐसे में ये तरीके अपनाएं -

अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं तो ज़्यादा सतर्कता बरतें. अलग कमरे में रहें और साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें.

Comments

Popular posts from this blog

कश्मीर मुद्दे को बातचीत से हल की बात करने वाले अलगाववादियों पर कार्रवाई क्यों?

Российские палеонтологи нашли в янтаре тупиковую ветвь эволюции

تعرف على ثقافة الصوم لدى حضارات وأديان الشرق الأوسط